Kainchi Dham में किया ये काम तो नहीं हो सकेंगे दर्शन, UP पर्यटकों के लिए लागू हुई सख़्त हिदायत  

0
214

इन दिनों घूमने के लिए काफी लोग Kainchi Dham (कैंची धाम) या धार्मिक स्थलों पर जाने लगे हैं। ज़रा सोचकर देखिए आप दर्शन के लिए कहीं जाएं और आपको दर्शन करने को न मिले तो कैसा लगेगा। Delhi-NCR, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। इस आस्था के केंद्र पर पर्यटकों का सख़्त हिदायत दी जाती है कि इस धाम में यह काम भूलकर भी न करें।

मौजूदा हालात देखते हुए दर्शन को नए नियम बनाए गए हैं। पर्यटकों द्वारा ऐसा काम करने पर उनकी परेशानी बढ़ सकती है। इसके लिए कारगर प्लान बनाया गया है। Uttarakhand के नैनीताल जिले में स्थित Kainchi Dham मंदिर के लिए अपडेट आया है। Kainchi Dham में फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं का जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की ओर यह निर्णय मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।

अस्थाई पार्किंग के लिए भवाली में स्थान चिह्नित किए गए। साथ ही Kainchi Dham में दर्शन करने के दौरान पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगाया गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कैंची धाम में हर दिन भीड़ बढ़ रही है। भक्तों को दर्शन करने में परेशानी न हो, इसके लिए भवाली में पार्किंग को तीन स्थान चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में रामलीला मैदान, सेनिटोरियम भवाली गांव की सड़क, पेट्रोल पंप के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर शटल सेवा से श्रद्धालुओं को Kainchi Dham भेजा जाएगा।

शिप्रा नदी में जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। नदी में जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह प्रतिबंध के लिए बोर्ड लगा दिए गए हैं। Kainchi Dham मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि वीकेंड में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।

मंदिर में रस्सी लगाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर में फोटो लेना मना होगा। दरअसल फोटो खींचने के कारण बाकी श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि भवाली से Kainchi Dham तक टैक्सी किराया 30 रुपये है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज सिंह अधिकारी ने बताया कि अस्थाई पार्किंग से शटल सेवा चलाने के लिए पुलिस प्रशासन से वार्ता की गई है। यूनियन की ओर से नंबर के आधार पर टैक्सियां शटल सेवा में लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें – Varun Gandhi भी हुए Arif-Saras की दोस्‍ती के मुरीद, कर डाली ये मांग

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है