आप भी लगा रही हैं महंगी ‘Sunscreen’ तो जान लें ये बात

0
867

गर्मी के मौसम में हर किसी को घर से बाहर निकलते वक़्त अपनी त्वचा की फ़िक्र रहती है। कुछ भी हो जाए लेकिन हम काले न हों जाएं। यही वजह है कि गर्मी में घर से बाहर निकलने से पहले अधिकांश लोग ‘Sunscreen’ Cream का इस्तेमाल करते हैं। लोगों का मानना है कि यह धूप से त्वचा को बचाती है लेकिन एक Research में पाया गया कि इसमें एक ऐसा रसायन पाया जाता है जो हमारी Skin को नुकसान पहुंचा सकता है।

शोधकर्ताओं का दावा है कि बड़े ब्रांड के ‘Sunscreen’ ज्यादा खतरनाक हैं। यह जान को भी जोखिम में डाल सकती हैं। फ्रांस और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने Organic Sun Filter Chemical Octrochrine वाले कई बड़े ब्रांड के Sunscreen Cream का अध्ययन किया। उन्होंने आउटलेट से खरीदी गई Cream की एक श्रृंखला का चयन कर एक सामान्य घर में छह सप्ताह तक रखा। टीम ने पाया कि Octocrylene वाले Cream ने एक खतरनाक रसायन विकसित किया। यह Carcinogen Benzophenone के रूप में था, जो समय के साथ बनता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इनमें पाया जाना वाला Chemical ‘Hormonal System’ को बिगाड़ देता है। यही नहीं शोधकर्ताओं के मुताबिक इनका लगातार ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना कैंसर को न्योता दे सकता है।

यह भी पढ़ें – Vitamin-C For Women: जानिए, क्यों महिलाओं के लिए बेहद ज़रूरी है विटामिन-सी!

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है