बदलते वक़्त के साथ फ़ास्ट फ़ूड की डिमांड भी बढ़ गई है। यही वजह है कि बच्चे हो या बड़े, Pizza खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। अगर आप भी इस इटालियन डिश के दीवाने हैं और इसे अलग-अलग फ्लेवर में खाना पसंद करते हैं तो पिज्जा के साथ ये एक्सपेरिमेंट ज़रूर ट्राई करें। ‘Papad Pizza’ रेसिपी की खासियत यह है कि यह मात्र 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है। तो अगली बार जब कभी आपको Pizza खाने का मन करें और आपके पास ज़्यादा समय न हो तो 5 मिनट में Papad Pizza बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका।
सामग्री
- Papad -2
- मीडियम प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ -1
- छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ -1
- छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ-1
- Pizza सॉस -2 टेबल स्पून
- चीज, कद्दूकस -1/2 कप
- पिज्जा सीजनिंग – स्वादानुसार
इस तरह बनाएं ‘Papad Pizza’
- Papad Pizza बनाने के लिए सबसे पहले Papad का एक टुकड़ा लेकर उस पर पिज्जा सॉस फैलाते हुए लगाएं।
- अगर आपके पास Pizza सॉस नहीं है, तो मेयोनेज़ और केचप को एक साथ मिला लें।
- अब इसके ऊपर सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें।
- इसके बाद इसे 3-4 मिनट तक बेक करें।
- आपका Papad Pizza बनकर तैयार है इसे सर्व करें।
यह भी पढ़ें – लाल लाल ‘Gajar ka achar’ बढ़ा देगा आपके पराठों का स्वाद
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है