हमेशा से यही सुनने में आता है कि अगर कोई नेता बन जाता है तो उसके पास दौलत की कमी नहीं रहती। इस बात में कितनी सच्चाई है ये आपको इस लेख को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा। गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी बनाए गए CM Yogi Adityanath ने शुक्रवार(4 फ़रवरी) को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी ओर से दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक CM Yogi की संपत्ति में पिछले 4 साल में करीब 59 लाख रुपए की वृद्धि हुई है।
एमएलसी चुने जाने के वक़्त CM Yogi की संपत्ति 95.98 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 1.54 करोड़ हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में सांसद रहते हुए CM Yogi की संपत्ति 72.17 लाख रुपए थी। शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक CM Yogi के पास दो असलहे भी हैं। इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल भी है। CM Yogi के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35,24,708 रुपए हैं जबकि 2.33 लाख रुपए का बीमा है।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव तक CM Yogi Adityanath के पास 3 लग्जरी गाड़ियां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी।
नई दिल्ली, संसद भवन स्थित एसबीआई की शाखा में 25,99,171 रुपए, पीएनबी गोरखनाथ में 4,32,751 रुपए जमा हैं। इसके अलावा एसबीआई नई दिल्ली में कुल 8,37,485 रुपए मूल्य की तीन एफडीआर, पीएनबी गोरखनाथ में कुल 7,12,636 रुपए की एफडीआर, एसबीआई गोरखनाथ के एक खाते में 7,908 रुपए, लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित एसबीआई की शाखा में 67,85,395 रुपए जमा हैं। गोरखनाथ स्थित डाकघर से खरीदे गए 2,33,000 रुपए के कुल 12 किसान विकास पत्र भी CM Yogi Adityanath के पास हैं।
CM Yogi के पास 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनपर कोई मुकदमा है। 49 वर्ष के CM Yogi, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ीगढ़वाल से विज्ञान(बीएससी) से स्नातक हैं।
यह भी पढ़ें – ADR Report में हुआ खुलासा, पहले चरण में 25% ‘दागी’ उम्मीदवार, BJP है धनकुबेर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है