Yogi सरकार ने दिवाली से पहले दिया गिफ्ट, Car खरीदने पर 1 लाख तक छूट, स्कूटी-बाइक पर डिस्काउंट

0
434

दिवाली का त्यौहार आने वाला है। हर इंसान शॉपिंग कर रहा है, कुछ नया सामान खरीदने का मन बना रहा है। ऐसे में यूपी की Yogi सरकार ने दिवाली से पहले UP वासियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 की घोषणा कर दी है। इस योजना के मुताबिक राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को भारी-भरकम डिस्काउंट मिलेगा।

Yogi सरकार ने इस पॉलिसी को 3 डी बनाया है यानी इस नीति से सरकार तीन लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहती है। पहला लक्ष्य है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर भारी-भरकम छूट देकर लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना। दूसरा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वालों को प्रोत्साहित करना और तीसरा चार्जिंग स्टेशन सेंटर स्थापित करने वालों को रियायत देना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्रेरित हों।

Yogi सरकार की नई नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 के मुताबिक कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदता है तो उसे भारी भरकम छूट मिलेगी। योजना के मुताबिक राज्य में पहले खरीदे जाने वाले दो लाख दोपहिया वाहन पर 5 हजार रुपये प्रति वाहन की छूट मिलेगी। उसी तरह शुरूआती 50 हजार तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले को 12,000 रुपये प्रति युनिट छूट मिलेगी और Electric Car खरीदने वाले पहले 25 हजार लोगों को 1 लाख रुपये तक छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रिक बस खरीदते हैं तो शुरूआती चार सौ बस खरीदने वालों को 20 लाख रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी। यही नहीं, राज्य में पहले तीन साल खरीदे जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें – Hijab Controversy : जजों के मतभेद से Hijab पर अटका मामला, अगली तारीख तक इंतज़ार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है