Bollywood में इन दिनों फिल्म ‘Yodha’ चर्चा में बनी हुई है। अब एक्टर Sidharth Malhotra की अपकमिंग फिल्म ‘Yodha’ में एक्ट्रेस Disha Patani लीड रोल प्ले करने वाली हैं। दिशा के साथ ही इस फिल्म में राशि खन्ना भी देखी जाएंगी। Disha Patani और राशि की एंट्री को फिल्म के प्रोड्यूसर Karan Johar ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से दिया है।
धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही फिल्म ‘Yodha’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में देखी जाएगी। Disha Patani और Sidharth Malhotra की जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस अभी से बेहद एक्साइटेड नज़र आ रहें हैं। इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘Yodha’ में Disha Patani और राशि का स्वागत करते हुए करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘Yodha’ की शानदार और टैलेंटेड फीमेल लीड्स यहां हैं। खूबसूरत, बेबाक और चार्मिंग Disha Patani का फैमिली में स्वागत है। साथ में राशि खन्ना का भी जो अपनी मासूमियत और स्पार्क भूमिकाओं में जान डालती हैं। ‘Yodha’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
View this post on Instagram
‘Yodha’ एक एरियल एक्शन ड्रामा है। एरियल एक्शन फिल्म का मतलब है, जिन फिल्मों को आसमान में फिल्माया जाता है। एरियल एक्शन फिल्मों में फाइटर प्लेन व अन्य आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके फिल्म की शूटिंग की जाती है। इस Film को पहले शाहिद कपूर और Disha Patani के साथ बनाया जाना था लेकिन शाहिद ने किसी कारणवश Film से किनारा कर लिया। बता दें कि करण के अलावा Disha Patani और राशी खन्ना ने भी फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर बेहद खुश हैं। दोनों अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की हैं। एक्टर Sidharth Malhotra ने दोनों का फिल्म में स्वागत करते हुए अपनी फीलिंग शेयर किया है। Sidharth Malhotra इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -#योद्धा! की दो शानदार फीमेल लीड्स Disha Patani और राशि खन्ना को लेकर उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें – बेटे Ranbir Kapoor को ‘ब्रह्मास्त्र’ लॉन्च इवेंट में याद आए Rishi Kapoor
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है