Yentamma Song Release: लुंगी पहनकर राम चरण संग जमकर नाचे Salman Khan

0
212

ईद का त्यौहार आने वाला हो तो सभी को भाईजान की फिल्म का इंतज़ार होने लग जाता है। ऐसे में Salman Khan की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना ‘येंतम्मा’ रिलीज़ कर दिया गया है। बीते दिन इसका टीज़र आया था। फिल्म के आने में अब कम ही दिन रह गए हैं ऐसे में इसके गानों के ज़रिए फैन्स के बीच क्रेज़ को बढ़ाने की कोशिश है।

इस गाने में Salman Khan और वेंकटेश दग्गुबाती लुंगी पहनकर डांस करते हुए दिखे। 3 मिनट 15 सेकेंड के गाने में सबसे बड़ा सरप्राइज़ तब मिलता है जब राम चरण की एंट्री होती है। फिल्म में वह कैमियो रोल में हैं। Salman Khan ने बीते दिन इसका टीज़र शेयर कर बताया था कि मंगलवार (4 अप्रैल) को गाना रिलीज़ किया जाएगा। अब यह गाना आ चुका है। महज कुछ ही देर में इसे लाखों लोगों ने देख लिया है।

‘येंतम्मा’ गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है। इसे पायल देव ने ही कम्पोज़ किया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं। हिंदी और तेलुगू का यह फ्यूजन नंबर इस साल का बड़ा डांस नंबर हो सकता है। पूरे गाने में फेस्टिवल के सेलिब्रेशन की झलक मिलती है। गाने के लिरिक्स से लेकर हुक स्टेप्स तक कैची रखे गए हैं।

इस गाने में Salman Khan और वेंकटेश के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। गाना तब अलग लेवल का हो जाता है जब राम चरण एंट्री करते हैं। स्टेज पर Salman Khan और वेंकटेश डांस कर रहे होते हैं तभी राम चरण उन्हें ज्वॉइन करते हैं। तीनों मिलकर डांस करते हैं उनके डांस स्टेप्स को देखकर ‘नाटू नाटू’ की याद आ जाती है।

यह भी पढ़ें – कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी वेटलिफ्टर Sanjita Chanu पर लगा चार साल का बैन

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है