Weather Update : Delhi में 13 से 15 मई के बीच तीन दिन के लिए येलो अलर्ट

0
348

मई के महीने में इस तरह की शिद्दत की Garmi ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। गर्मी का हाल ये है कि Delhi में 13 से 15 मई के बीच तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिनभर तेज़ धूप के साथ लू चलेगी फिर शाम को हवा चलने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार(11 मई) को आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 तक जाने के आसार हैं और दिनभर उमस रहेगी। इस दौरान 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

मंगलवार(10 मई) को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28. डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक अधिक रहने के आसार हैं। कहना गलत नहीं होगा कि Delhi वालों को फ़िलहाल गर्मी से झुलसने के लिए तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें – बिना कॉलेज की डिग्री के ही कमाएं हर महीने 30,000 रुपये: Jyotiraditya Scindia

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है