Bengaluru Airport पर जांच के दौरान महिला से उतरवाई शर्ट, नहीं बताई गई वजह

0
222

किसी भी Airport पर जांच होना आम बात है लेकिन जांच के नाम पर आपके कपड़े उतरवाए जाएं ये कहां का नियम है। एक महिला म्यूजिशन ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के Kempegowda International Airport Bengaluru पर सुरक्षा जांच के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव बहुत ही बुरा था।

ट्विटर पर महिला ने इस बात की शिकायत की और पूछा कि Bengaluru Airport पर क्या महिलाओं की शर्ट उतरवाना जरूरी है? उन्होंने कहा कि वह सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर केवल कैमिसोल पहनकर खड़ी थी और ऐसे में लोग फालतू में उसे घूर रहे थे।

ट्विटर पर कृषानी गढ़वी नाम की छात्रा और म्यूजिशन ने लिखा, Bengaluru Airport पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। इस तरह से सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर केवल एक कैमिसोल पहनकर खड़े रहने का अनुभव बहुत ही बुरा था। एक महिला के तौर पर आप कभी नहीं चाहेंगे कि लोग आपको इस तरह से देखें। आपको महिलाओं के कपड़े उतरवाने की क्या जरूरत है?

महिला की शिकायत पर सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं Bengaluru Airport की तरफ से कहा गया कि इस मामले को सिक्योरिटी टीम के पास ले जाया गया है। एयरपोर्ट की तरफ से घटना पर दुख भी जताया गया। ट्वीट कर कहा गया, हमें एयरपोर्ट पर हुई आपकी असुविधा के लिए दुख है। हमने अपनी ऑपरेशन टीम को भी इसकी जानकारी दी है और CISF द्वारा संचालित सुरक्षा टीम को भी बताया गया है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली और Bengaluru Airport पर काफी हड़कंप मचा हुआ था। दो साल के प्रतिबंधों के बाद छूट के समय छुट्टियां बिताने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे थे। ऐसे में इमिग्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ देखी जा रही थी।

इतना ही नहीं एयरपोर्ट की तरफ से गढ़वी का कॉन्टैक्ट नंबर भी मांगा गया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गढ़वी की पोस्ट पर जवाब दिया कि यह एयरपोर्ट की बहुत बड़ी गलती है। सुरक्षा जांच जरूरी है लेकिन किसी को इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। जानकारी के मुताबिक गढ़वी ने अपना ट्विटर हैंडल भी इनैक्टिव कर दिया। यह जानकारी नहीं है कि वह घरेलू यात्रा करने जा रही थीं या फिर विदेश यात्रा।

यह भी पढ़ें – अब आपके Computer में काम नहीं करेगा ‘Google Chrome’, जानें वजह

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है