28 नवंबर से होगा UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज़

0
214

एक तरफ ठंड की शुरुआत हो रही है और इसके साथ ही UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का भी आगाज़ होने जा रहा है। 28 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी। इस दौरान अनुपूरक बजट भी पास कराया जाएगा। योगी सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रुके विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। इसके लिए शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पास कराने की तैयारी है।

CM Yogi ने हनुमानगढ़ी और रामलला के मंदिर में माथा टेका

ऐसा कहा जा रहा है कि यह सत्र एक हफ्ते चल सकता है। CM Yogi Adityanath ने गुरुवार (9 नवंबर) को अयोध्या में इस बारे में जानकारी भी दी। माना जा रहा है कि पहले दिन केवल विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक जताने के बाद सत्र स्थगित हो जाएगा। अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक से पहले CM Yogi ने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी और रामलला के मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।

CM Yogi ने मंदिर निर्माण कार्यो का अवलोकन किया

अयोध्या में पहली बार मंत्रिमंडल की हो रही बैठक में भाग लेने के लिये CM Yogi 9 नवंबर की सुबह राम की नगरी पहुंचे जहां से वह मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि के लिये रवाना हो गये। श्री योगी ने विधिविधान से रामलला के दर्शन किये और मंदिर की परिक्रमा की, बाद में CM Yogi और मंत्रियों ने राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण कार्यो का अवलोकन किया।

नौ नवंबर कई मायनों में है दिलचस्प

योगी मंत्रिमंडल की बैठक कई मायनों में दिलचस्प है। दरअसल, अयोध्या में नौ नवंबर 1989 को पहली बार राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था। नौ नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। अब एक बार फिर नौ नवंबर की तारीख अयोध्या के लिये ऐतिहासिक बन चुकी है। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है। 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे मंदिर निर्माण में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा-पाठ करेंगे।

यह भी पढ़ें – एक बार पुलिस पूछताछ के बाद से ही बिगड़ी Elvish Yadav की तबीयत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है