सर्दी बढ़ी, UP के कई जिलों में Schools में छुट्टी का ऐलान

0
248

इस वक़्त UP में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। बड़ों के लिए तो ज़्यादा नहीं लेकिन बच्चों के लिए इस वक़्त घर से निकलना बीमारी को दावत दे सकता है। ऐसे में UP में कंपकपाती सर्दी के बीच कई जिलों में Schools की छुट्टी बढ़ा दी गई है। वहीं प्राथमिक और कक्षा आठ तक के सरकारी Schools में 31 दिसम्‍बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।

ज़्यादातर जिलों में बोर्ड परीक्षाओं के कारण 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के स्‍कूल बंद नहीं हो रहे हैं। वहीं सर्दी को देखते हुए UP के कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। गोरखपुर में एलकेजी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है। गोरखपुर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए एलकेजी से कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दो और तीन जनवरी यानी दो दिन स्कूल बंद रखने के निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि इसका पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगरा, इटावा, बदायूं, बरेली और बिजनौर में भी आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। आगरा, बिजनौर और बरेली में दो दिन, बदायूं में तीन और इटावा में चार दिन तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि सर्दी को देखते हुए कई जिलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आठवीं तक के Schools में छुट्टी बोली गई थी। हालांकि अभी भी सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आगरा डीएम नवनीत चहल ने कहा कि शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त स्कूल तीन जनवरी तक बंद रहेंगे।

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर दो जनवरी से पांच जनवरी तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने कहा कि कड़ाके की सर्दी के कारण कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदेश का कड़ाई के साथ पालन किया जाए। बता दें कि पिछले सप्ताह जिला अभिभावक संघ की ओर से डीआईओएस को पत्र लिखकर कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें – UP में ‘Toilet Seat’ लगाने के नाम पर हो रही सरकारी पैसों की बर्बादी

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है