Bollywood में इन दिनों फ़िल्में बनाने को लेकर बहुत ज़्यादा सोचा जाने लगा है। कई फ़िल्में आती हैं लेकिन उनमें से कोई एक ही कमाई कर पाती है। आलम ये है कि बड़े बजट की फ़िल्में भी फ्लॉप हो रही हैं। इन दिनों एक्टर Ranbir Kapoor की अपकमिंग फिल्म ‘Animal’ पहले पोस्टर की रिलीज़ के बाद चर्चा में है।
फिल्म ‘Animal’ के पोस्टर में Ranbir Kapoor फिर एक बार काफी वाइल्ड लुक में नज़र आए हैं। बगल में खून से सनी कुल्हाड़ी, कंधे पर गहरा जख्म, हाथ में सिगरेट और लंबी दाड़ी और बाल। Ranbir Kapoor का यह लुक थोड़ा डरावना जरूर है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि Ranbir Kapoor खुद भी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान थोड़े डरे हुए थे।
एक इंटरव्यू के दौरान Ranbir Kapoor ने बताया कि फिल्म ‘एनिमल’ में जिस तरह का रोल उन्होंने प्ले किया है वह उनके लिए बिलकुल नए किस्म की चीज थी। Ranbir Kapoor ने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए वह अपने कंफर्ट जोन से कहीं ज्यादा आगे गए हैं। एक्टर ने बताया कि वह इस किरदार को निभाने के दौरान जितने एक्साइटेड थे उतने ही डरे हुए भी थे।
लंबे वक्त तक रॉमकॉम ड्रामा फिल्में कर चुके Ranbir Kapoor ने अपना अंदाज पूरी तरह बदल दिया है। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ शायद उनकी आखिरी रॉमकॉम मूवी होगी। उन्होंने लंबे वक्त तक इस तरह के किरदार किए हैं और अब कुछ नया आज़माना चाहते हैं।
फिल्म ‘Animal’ में Ranbir Kapoor ने ग्रे शेड रोल प्ले किया है और उन्होंने बताया कि वह आगे और भी ग्रे शेड किरदार प्ले करना चाहते हैं। रणबीर कपूर ने कहा कि वह आगे और भी निगेटिव रोल करना चाहते हैं लेकिन उन्हें बस सही मौकों का इंतजार है। बता दें कि इससे पहले Ranbir Kapoor ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ में एग्रेसिव लुक में नज़र आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें – Job नहीं तो ठेला ही लगाएंगे! ठेला लगाने को Graduate और पोस्ट ग्रेजुएट का आवेदन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है