Bollywood में एक्टर Riteish Deshmukh को सभी जानते हैं। उनका बर्ताव सभी के साथ अच्छा रहता है तो फिर एक्ट्रेस Sara Ali Khan को वो पागल क्यों लगने लगे हैं। इतना ही नहीं Riteish Deshmukh को भी Sara Ali Khan पागल लगती है। एक वीडियो में दोनों ही सितारे एक दूसरे को पागल कहते नज़र आ रहे हैं। इस बात के पीछे की सच्चाई अब सामने आ गई है।
Sara Ali Khan अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ के साथ ही साथ अपने मज़ेदार नॉक नॉक वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं। Sara Ali Khan के इस क्यूट अंदाज़ को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में सारा के एक नॉक नॉक वीडियो की वजह से वो ‘वेड’ (Ved) एक्टर Riteish Deshmukh से भिड़ गईं। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पागल तक कह दिया। इससे पहले आप कुछ गलत समझें तो साफ कर दें कि ये एक फनी वीडियो है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Riteish Deshmukh ने शो ‘केस तो बनता है’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रितेश, सारा से मराठी में कहते हैं- ‘हाय सारा…माला सांगा तुम्हारा कुठली गोष्ठीचा वेड आहे ?’ जिसका हिंदी में मतलब है- ‘हैल्लो सार, मुझे बताओ कि तुम किस बारे में पागल हो?’ इस पर सारा अली खान तपाक से कहती हैं, ‘नॉक नॉक।’ सारा का जवाब सुनकर रितेश पूछते हैं- ‘कौन है?’जिसके जवाब में सारा कहती हैं, ‘अग्रवाल।’
View this post on Instagram
Sara Ali Khan का जवाब सुनकर भी Riteish Deshmukh को समझ नहीं आता है तो वो आगे पूछते हैं-‘अग्रवाल कौन?’ और जवाब में सारा कहती हैं- ‘अगर-वाल नहीं होती तो घर गिर जाता।’ ये कहकर Sara Ali Khan खुद हंसने लग जाती हैं और रितेश मराठी में कहते हैं- “का वेदिस आहे तू!’ जिसका मतलब है- क्या आप पागल हैं?” वहीं सारा जवाब देते हुए कहती हैं, “आप वेड’ (आप पागल हैं)। इसके बाद रितेश, सारा से कहते हैं, ‘तू वेडी’ और वीडियो से चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें – जब आदित्य चोपड़ा ने Ranveer Singh से कहा था, तुम Hrithik की तरह स्मार्ट नहीं…
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है