Coronavirus के बीच Black Fungus से लोग परेशान हो गए हैं। इलाज के लिए एक अनार सौ बीमार वाली हालत हो रही है। High Court ने मंगलवार को केंद्र सरकार से Black Fungus यानी म्यूकोर माइकोसिस के इलाज में काम आने वाली दवा liposomal amphotericin B के वितरण के लिए नीति बनाने को कहा है। Court ने सरकार को इसमें युवाओं को प्राथमिकता देने को कहा है।

Court ने सरकार से कहा है कि दवाओं के किल्लत के चलते दवा वितरण के लिए मरीजों की प्राथमिकता तय करना जरूरी है ताकि सभी नहीं, कुछ जिंदगियों को बचाया जा सकें। जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की पीठ ने कहा है कि वह काफी भारी मन से केंद्र सरकार को निर्देश दे रहा है कि Black Fungus के इलाज के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा के वितरण की नीति को युवा मरीजों को प्राथमिकता दी जाए, जो देश के भविष्य हैं। पीठ ने कहा कि दवा का आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिनके जीवित रहने की संभावना अधिक है, उन्हें एवं कम उम्र के मरीजों को, उन बुजुर्गों और अधिक उम्र के मरीजों की तुलना में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिन्होंने अपनी जिंदगी जी ली है।

पीठ ने कहा है कि केंद्र उन लोगों के लिए नीति में एक अपवाद बना सकता है जो उच्च पदों पर देश की सेवा कर रहे हैं और जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण सुरक्षा और सुरक्षा आवश्यक है। पीठ ने सरकार से कहा कि आप देश के PM को SPG cover protection क्यों प्रदान करते हैं, दूसरों को नहीं? क्योंकि उनके कार्यालय को इसकी आवश्यकता होती है। इसी तरह आप दवा पहले उन लोगों को उपलब्ध कराएं जो समाज की सेवा कर रहे हैं। पीठ ने कहा है कि हमें अपने भविष्य की यानि अपनी युवा पीढ़ी की रक्षा करने की जरूरत है। न्यायालय ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारी मन से वह यह आदेश दे रहे हैं।

पीठ ने कहा कि Delhi सहित पूरे देश में जानलेवा Black Fungus की दवा की पिछले दो सप्ताह से कमी है। पीठ ने कहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को Black Fungus के इलाक में काम आने वाली दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन -बी, एम्फोटेरिसिन -बी, और पोसाकोनाजोन के इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने को कहा है। पीठ ने कहा है कि इसके लिए यह सही वक्त है।

यह भी पढ़ें: देश में Corona के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है