Bollywood में अच्छे एक्टरों में Ayushmann Khurrana की भी गिनती की जानी लगी है। Ayushmann Khurrana और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘Chandigarh Kare Aashiqui’ 10 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक दोनों ही तरफ से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। इसी बीच Bollywood के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर Hrithik Roshan ने इस फिल्म पर अपना रिव्यू दे दिया है।
Hrithik Roshan ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा है कि उन्हें इस फिल्म से इंस्पिरेशन मिली है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर Hrithik Roshan ने लिखा, ‘अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो, प्लीज इसे मिस मत कीजिएगा। ये मेरे द्वारा देखी गई अभी तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। दिमाग हिल गया है।’
Ayushmann Khurrana की तारीफ करते हुए Hrithik Roshan ने लिखा, ‘तुम भारतीय सिनेमा के सबसे अच्छे कलाकारों में से एक हो मेरे दोस्त। लंबा वक्त हो गया जब मैं तुमसे इस तरह प्रेरित होता रहा हूं।’ ऋतिक ने लिखा, ‘जब भी ऐसा होता है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस बार इस फिल्म के जरिए मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। तुम गजब के हो। बहुत बहुत शुभकामनाएं। बिग झप्पी।’ अगली इंस्टा स्टोरी में Hrithik Roshan ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘मेरी प्यारी वाणी। तुम चंडीगढ़ करे आशिकी का दिल और रूह बनकर रही हो।’
Hrithik Roshan ने लिखा, ‘उफ्फ तुमने कमाल कर दिया। तुम्हारी तरह का टैलेंट बहुत रेयर और स्पेशल होता है। तुम शानदार से कम कुछ भी नहीं थीं। बहुत सच्ची और मजबूत लेकिन कामयाब। मैं तो तुम्हारा फैन हो गया।’ अगली स्टोरीज में Hrithik Roshan ने अभिषेक कपूर और अन्य कलाकारों की तारीफें की हैं।
यह भी पढ़ें – इस एक सवाल के जवाब ने Harnaaz Kaur Sandhu को बनाया Miss Universe 2021
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है