छोटे बच्चों को बीमार होने पर Syrup पीला दिया जाता है वहीं ये ख़बर पढ़ने के बाद आपको Syrup पिलाने से पहले थोड़ा सोचना पड़ेगा। मौसम बदल रहा है ऐसे में बड़ों तक को खांसी जुकाम की समस्या हो रही है तो बच्चों का हाल तो ज़्यादा ही ख़राब है। Noida स्थित दवा कंपनी की ओर से निर्मित दो कफ सिरप (Cough Syrup) को लेकर World Health Organisation (WHO) ने अलर्ट जारी किया है। उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर Cough Syrup दिए जाने के बाद बच्चों की मौत के लिए ज़िम्मेदार बताए जाने के बाद WHO ने यह चेतावनी जारी की है और बच्चों को ना पिलाने की सलाह दी है।
AMBRONOL सिरप और DOK-1 Max सिरप का उत्पादन मैरियन बायोटेक प्रा.लिमिटेड की ओर से किया जाता है। 11 जनवरी को अपने वेबसाइट पर जारी किए गए अलर्ट में WHO ने कहा कि इस दवा कंपनी के उत्पाद मानक पर नहीं खड़े उतरे हैं। WHO के अनुसार, उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल क्वालिटी कंट्रोल लैब में Cough Syrup के नमूनों की जांच से पाया गया कि दोनों उत्पादों में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अस्वीकार्य स्तर तक है।
उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में दावा किया था कि मैरियन बायोटेक प्रा.लिमिटेड की ओर से निर्मित Cough Syrup पीने के बाद 18 बच्चों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि ‘इस अलर्ट में बताए गए घटिया उत्पाद असुरक्षित हैं और विशेष रूप से बच्चों में उनके उपयोग से गंभीर परिणाम या मृत्यु हो सकती है।’
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 67 में स्थित दवा कंपनी का लाइसेंस उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश औषधि नियंत्रक एके जैन ने बताया कि उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर उक्त कंपनी का Cough Syrup पीने से बच्चों की मौत होने का मामला सामने आने के बाद इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), मेरठ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई में कंपनी से दवाओं के 32 नमूने लिए हैं। अभी तक इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक कंपनी का लाइसेंस निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें – रोड शो के दौरान बैरियर कूद कर PM Modi से मिलने पहुंचा युवा, सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर हटाया
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है