Delhi में हवा खराब होने की खबर तो दिवाली से पहले ही आने लगी थी वहीं अब छठ पूजा शुरू होने से पहले यमुना का पानी भी दूषित नज़र आ रहा है। हालात देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि Delhi पर इन दिनों प्रदूषण का कहर टूट रहा है। हवा तो पहले से दमघोंटू है और अब यमुना का पानी भी पहले से अधिक ज़हरीला हो गया है।
छठ पर रोक के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचते हैं
खतरनाक रसायनों की अधिकता की वजह से यमुना झाग से पटी नज़र आ रही है। यमुना में झाग ऐसे समय पर बढ़ गया है जब छठ पूजा बेहद नज़दीक है और रोक के बावजूद बड़ी संख्या में व्रती नदी में पूजा करने पहुंचते हैं। Delhi में बारिश के बाद मिली राहत एक बार फिर खत्म हो चुकी है। मंगलवार (14 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही।
13 नवंबर को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में Delhi रही सबसे ऊपर
स्विट्जरलैंड की कंपनी ‘आईक्यूएयर’ के मुताबिक, सोमवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में Delhi सबसे ऊपर रही। इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची थे, जबकि प्रदूषित शहरों में मुंबई पांचवे और कोलकाता छठे स्थान पर रहे। Delhi में रविवार को दिवाली के दिन आठ साल में सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, तथा 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 218 पर दर्ज किया गया। हालांकि, रविवार देर रात आतिशबाजी से कम तापमान के बीच प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो गई।
दिल्लीवासियों को जल संकट का भी करना पड़ सकता है सामना
सफाई के तमाम दावों के विपरीत यमुना की हालत सुधरती नहीं दिख रही है। नदी में अमोनिया और फास्फेट की मात्रा बढ़ जाने से एक बार फिर यमुना में झाग की मोटी परत जम गई है। नदी में इन रासायनों की मात्रा और अधिक बढ़ने पर दिल्लीवासियों को जल संकट का भी सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें – Diwali पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘Tiger 3’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है