महंगाई के इस वक़्त में Twitter भी लोगों की जेब खाली करने में लगा है। Twitter ने यूजर्स को एक और झटका दिया है। कंपनी ने कह दिया है कि वह अब टेक्स्ट मेसेज से किए जाने वाले टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए भी पैसे लेगी। कंपनी ने ट्वीट करके कहा कि 20 मार्च के बाद केवल Twitter ब्लू यूजर ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को यूज कर पाएंगे।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन Twitter अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए एक जरूरी टूल है। यह Twitter अकाउंट को पासवर्ड के अलावा एक अडिशनल सिक्योरिटी लेयर देता है, ताकि अकाउंट उसके यूजर के अलावा कोई और ऐक्सेस न कर सके। Twitter ने इस बदलाव की जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में भी दी।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि टू-फैक्टर काफी पॉप्युलर सिक्योरिटी टूल है, लेकिन हैकर्स फोन नंबर बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने आगे लिखा कि वह इसीलिए आज से अकाउंट्स के लिए एसएमएस के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन बंद कर रही है। अब इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।
कंपनी ने आगे कहा, ‘हम नॉन-ट्विटर ब्लू यूजर्स को इसके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए ऑथेंटिकेशन ऐप या सिक्योरिटी की (secutity key) यूज करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इन प्रोसेस के लिए आपको ऑथेंटिकेशन प्रोसेस का फिजिकल ऐक्सेस होना जरूरी है और यह अकाउंट की सेफ्टी को भी सुनिश्चित करने का एक शानदार तरीका है’।
कंपनी नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को मौजूदा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को डिसेबल और नए को ऐक्टिव करने के लिए 30 दिन का समय दे रही है। हालांकि, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को डिसेबल करने से यूजर का फोन नंबर उनके Twitter अकाउंट से ऑटोमैटिकली अलग नहीं होगा।
यह भी पढ़ें – ग्लोबमास्टर C17 विमान से Madhya Pradesh लाए गए 12 अफ्रीकन चीते
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है