Elvish Yadav ने व्लॉग शेयर करते हुए कहा- खुश हूं कि इससे…

0
184

इन दिनों Elvish Yadav चर्चा में बने हुए हैं। चर्चा का विषय उनका कोई गाना या वीडियो नहीं बल्कि रेव पार्टी विवाद है। Elvish Yadav पर रेव पार्टी में सांप का वेनम सप्लाई करने का आरोप लगा है। इस केस में एल्विश से पूछताछ भी हुई है और पूछताछ के बाद Elvish Yadav ने 2 दिन तक व्लॉग शेयर नहीं किए।

Elvish Yadav ने खरीदी है नई गाड़ी, चलाने का भी नहीं मिला मौका

अब Elvish Yadav ने एक नया व्लॉग शेयर किया है। इस व्लॉग में वह केस को लेकर भी बात करते हैं। हालांकि उनके चेहरे पर ज़्यादा टेंशन नज़र नहीं आ रही है। एल्विश पहले अपनी कुछ समय पहले खरीदी नई गाड़ी को ड्राइव करते हैं और कहते हैं कि इसे चलाने का मौका ही नहीं मिल पा रहा था। पहले काम में इतना ट्रैवल कर रहा था और फिर केस के चक्कर में लगे हुए।

भगवान सब देख रहा है भाई

Elvish Yadav आगे कहते हैं कि इन दिनों जो हो रहा है उससे एक चीज़ सीख ली कि लाइफ में चीज़ें चलती रहती हैं। कभी खुशी आती है कभी दुख, लेकिन देखो लाइफ में सब होता है और मैं खुश हूं कि मैंने इतना कुछ सीखा। व्लॉग में आगे एल्विश मंदिर के दर्शन करने जाते हैं और कहते हैं कि भगवान सब देख रहा है भाई। पूजा करने के बाद एल्विश घर जाते हैं और अपनी मां पर बहुत प्यार लुटाते हैं।

तबीयत खराब है, तो रेस्ट पर हूं अभी

Elvish Yadav लास्ट में कहते हैं कि सब पूछ रहे हैं कि भाई कैसे हो, व्लॉग क्यों नहीं आ रहे तो देखो तबीयत तो खराब है तो रेस्ट पर हूं अभी। यह वजह है कि व्लॉग नहीं आए, लेकिन देखो सब ठीक हो जाएगा जो भी दिक्कतें है सब की सब ठीक हो जाएंगी। बता दें कि एल्विश से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की और ऐसा कहा जा रहा है कि दिवाली के आस-पास या उसके बाद इस केस में बड़े खुलासे होंगे।

यह भी पढ़ें – जेल में मनेगी Sanjay Singh की दिवाली, कोर्ट ने तिहाड़ जेल भेजा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है