Delhi की सड़कों पर न जाने कितने ही हादसे होते हैं लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे हादसे होते हैं जो किसी का भी दिल दहला देते हैं। Delhi की सड़क पर हैवानियत का नाच होने के बाद अब दिल दहला देने वाले कांड पर सियासत का संग्राम शुरू हो गया है। पूरे मामले में Delhi Police पहले से ही कई अहम सवालों के घेरे में है। अब आम आदमी पार्टी ने Delhi Police के साथ ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर भी सवाल उठा दिये हैं।
जानें, क्या है पूरा मामला
बाहरी Delhi में रविवार को हुई एक घटना में एक कार ने 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक कई किलोमीटर घसीटती हुई ले गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़की की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली थी। उसकी शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। दिल्लीवासियों के दिल में दहशत भर देने वाले इस कांड को लेकर बवाल मचा हुआ है। Delhi Police का दावा है कि उसने इस मामले में शामिल 5 आरोपियों को पकड़ लिया है।
परिजनों का दावा है कि उनकी लड़की के साथ ‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी की गई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में रेप की आशंका को खारिज किया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दीपक खन्ना समेत 5 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि उसने इस पूरे मामले में तुरंत ऐक्शन लिया था। हालांकि, एक चश्मदीद के हवाले से कहा जा रहा है कि लड़की को गाड़ी से घसीटे जाने की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने तुरंत एक्शन नहीं लिया था।
आप नेता ने कहा कि पुलिस ने 304 A (Death due to negligence) का मुक़दमा दर्ज किया जो कमज़ोर धारा है, जिसमें जमानत पुलिस स्टेशन में ही मिल जाती है। डीसीपी हरेंद्र सिंह कहते हैं कि इन्होंने शराब पी है या नहीं, ये मेडिकल से तय होगा लेकिन लड़की का रेप नहीं हुआ, इसकी पुष्टि करते हैं? सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि बीजेपी के गुंडे बच्ची को नंगा करके ले जा रहे हैं।
पुलिस की औकात नहीं कि BJP की गाड़ी रोक ले। डीसीपी हरेंद्र सिंह पत्रकारों को धमकाते हैं कि अगर किसी ने कहा रेप हुआ है तो पुलिस ऐक्शन लेगी। मैं कहता हूँ इसकी जांच होनी चाहिए कि हो सकता है कि रेप हुआ हो। LG नाव में घूमते हैं और कहते हैं कि उनका सिर शर्म से झुक गया, ऐसा होता तो DCP-SHO बर्खास्त हो गए होते।
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने एक बड़ा दावा भी किया है। आप नेता ने एक कागज दिखाते हुए कहा कि सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के अंदर आरोपी मनोज मित्तल बंद है। अब तक Delhi Police और एलजी साहब की नींद नहीं खुली है। उन्होंने यह नहीं बताया कि इस केस में लीपापोती क्यों की जा रही है? मनोज मित्तल BJP का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है इसलिए इस मामले की लीपापोती हो रही है क्योंकि LG को पता है कि इसमें BJP नेता शामिल हैं। मैं विनय सक्सेना को चुनौती देता हूँ कि वो आरपियों की कॉल डिटेल सार्वजनिक करें। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस केस में मनोज मित्तल आरोपी नंबर पांच है और जिस थाने में वो बंद है उस थाने के बाहर उसके होर्डिंग भी लगे हैं।
Delhi के CM Arvind Kejriwal ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि भले ही कितने भी रसूख वाले क्यों ना हो आरोपी उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। यह रेयर ऑफ रेयरस्ट केस है। यह किसी के साथ भी हो सकता है। कितने भी पॉलिटिकली कनेक्ट लोग हों उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले CM Arvind Kejriwal ने ट्वीट कर कहा कि कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। इसके साथ ही CM Kejriwal ने इस मामले में 20 साल की लड़की को इंसाफ दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – ‘Bharat Jodo Yatra’ का न्योता मिलते ही Akhilesh Yadav ने दिया राहुल को धन्यवाद,यात्रा में शामिल होने पर ‘सस्पेंस’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है