कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi के घर Delhi Police के पहुंचते ही माहौल गरमाया हुआ है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में Rahul Gandhi के आवास पर पहुंच गए हैं। CM Ashok Gehlot ने कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर कहा कि बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि यह (पुलिस) यहां तक पहुंचे। जब Rahul Gandhi ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है, वे उसका जवाब देंगे, इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है।
CM Ashok Gehlot ने कहा कि इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है। देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है। जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है। बता दें कि CM Gehlot दिल्ली दौरे पर है। सीएम गहलोत का आज राहुल गांधी से मिलने का कार्यक्रम था। सीएम ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद CM Gehlot ने कहा कि संगठन और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात हुई है। Rahul Gandhi के आवास पर CM Gehlot, अभिषेक मनु सिंघवी और पवन खेड़ा समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद है।
जानें, क्या था मामला
दिल्ली पुलिस का कहना है 30 जनवरी को श्रीनगर में Rahul Gandhi ने जो बयान दिया था, उसमें ये बात कही थी कि यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थीं, जो रो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है। यह एक गंभीर मामला है। इस विषय में जानकारी जुटाने की पुलिस ने कोशिश की थी, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली। यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी तो हम जानकारी लेना चाहते हैं। अगर दिल्ली का कोई मामला होगा तो हम तुरंत कार्रवाई शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें – नोटिस देने दूसरे दिन Delhi Police के स्पेशल CP पहुंचे Rahul Gandhi के घर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है