Bollywood एक्ट्रेस Vidya Balan जल्द ही आपके सामने कुछ अलग करने वाली हैं। हमेशा से ही देखा गया है कि विद्या बालन अलग तरह की फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं जिसमें उनका किरदार दमदार होता है। उनकी आने वाली फिल्म ‘Jalsa’ में वह और शेफाली शाह हैं। ऐसे में इस फिल्म का इंतज़ार भी बढ़ जाता है।
Amazon Prime Video ने उनकी ड्रामा थ्रिलर ‘Jalsa’ के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। फिल्म में दोनों कलाकारों के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, शफीन पटेल, सूर्या कासीभाटला और श्रीकांत मोहन यादव भी नज़र आएंगे। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिसमें Vidya Balan और शेफाली शाह इंटेंस लुक में हैं।
Vidya Balan के ‘Jalsa’ से भी जबरदस्त उम्मीदें हैं। 18 मार्च को यह भारत सहित 240 देशों में एक साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। Vidya Balan ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज से फिल्म का पोस्टर शेयर किया और बताया कि वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। प्राइम वीडियो और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट साथ में यह 7वां प्रोजेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘शकुंतला देवी‘, ‘शेरनी‘, ‘छोरी‘, ‘दुर्गामति‘, ‘राम सेतु‘ और वेब सीरीज ‘ब्रीद‘ बनाई। विद्या बालन के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है।
The real story hides beneath her smile.
Super excited to announce #Jalsa streams on 18th March @primevideoin. #JalsaOnPrime@ShefaliShah_ #SureshTriveni @TSeries @Abundantia_Ent @vikramix @ShikhaaSharma03 #BhushanKumar pic.twitter.com/kfp02Xgglb
— vidya balan (@vidya_balan) February 28, 2022
यह भी पढ़ें – Pathaan का Teaser आया सामने, Release Date का भी हुआ खुलासा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है