Prabhas को आज सब पहचानते हैं, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘बाहुबली’ से ही मिली। Prabhas की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है,जिसमें वो सुपरस्टार रजनीकांत और शिव राजकुमार के साथ नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने की ख़ास वजह Prabhas का लुक है। तस्वीर में Prabhas के बाल लंबे दिख रहे हैं और साथ ही काफी मोटे भी।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें Prabhas रजनीकांत और शिव राजकुमार के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में Prabhas काफी मोटे और अजीब से दिख रहे हैं, इस तस्वीर में Prabhas को पहचानना ही मुश्किल हो रहा है। जिस वजह से फैन्स परेशान हो गए हैं। लेकिन बता दे कि ये तस्वीर फेक है और इसे एडिट किया गया है। हकीकत में Prabhas, रजनीकांत और शिव राजकुमार के साथ नहीं थे, जबकि किसी ने साथ में मौजूद तीसरे शख्स को मॉर्फ करके वहां प्रभास का चेहरा लगा दिया।
Prabhas ने अपने करियर में ‘पौर्णमि’, ‘एक निरंजन’, ‘मुन्ना’, ‘बिल्ला’ और ‘योगी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी किस्मत बाहुबली ने बदली। Prabhas के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास आदिपुरुष, प्रोजेक्ट के और सालार हैं।
Oka sari chudu ra ikkad ne jathini denga pic.twitter.com/UdATvymI8H
— ßuhail_jhoññy_☠️ (@suhailDHFB) March 15, 2023
यह भी पढ़ें – जल्द करें Char Dham Yatra 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण के बिना दर्शन नहीं
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है