Bollywood एक्टर Shahid Kapoor अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में Shahid Kapoor की बहन सना कपूर शादी के बंधन में बंधी हैं। इस मौके पर Shahid Kapoor और मीरा राजपूत परफेक्ट कपल की तरह पोज़ देते हुए नज़र आए। शादी के फंक्शन से Shahid Kapoor ने अपने बेटे जैन के साथ एक फोटो शेयर की है।
फोटो में वह Shahid Kapoor ज़मीन पर घुटनों के बल बैठे हुए हैं और एक केयरिंग पिता की तरह जैन को गोद में लिए हुए हैं। Shahid Kapoor के फैन्स उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। Shahid Kapoor ने ब्लैक कलर का कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना हुआ है। जैन मैचिंग आउटफिट में हैं और उन्होंने भी ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना है। फोटो के साथ Shahid Kapoor ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया- ‘तुम्हारे पास मेरा दिल है और तुम यह जानते हो।‘ आगे उन्होंने सूरज का इमोजी बनाया।
View this post on Instagram
फोटो पर रश्मिका मंदाना और रोनित रॉय ने कमेंट किया- ‘Awwww’। ईशान खट्टर लिखते हैं, ‘माई गपलू।‘ उनके अलावा फैन्स के हजारों कमेंट्स हैं। एक फैन ने कहा, ‘बहुत क्यूट तस्वीर है।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘पिता के जैसे बेटा भी।‘ बता दें कि Shahid Kapoor की बहन की शादी बुधवार को महाबलेश्वर में आयोजित हुई थी। इस मौके पर Shahid Kapoor ने बहन के साथ एक फोटो और प्यारा सा नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘समय कैसे बीत जाता है, छोटी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है। सभी कितने जल्दी बड़े हो गए मेरी प्यारी बहन। इमोशनल होने के साथ नई जिंदगी की शुरुआत। तुम्हें और मयंक को ढेर सारी शुभकामनाएं।‘
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें – Shah Rukh Khan ने एयरपोर्ट पर किया ये काम, सभी बोले…
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है