मई जून का महीना ही ऐसा होता है कि इन दिनों गर्मी ही रहती है लेकिन इस बार की गर्मीं ने Delhi-NCR में रहने वालों को बेचैन कर दिया है। सिर्फ Delhi-NCR ही नहीं बल्कि यूपी और बिहार समेत देश के तमाम राज्यों में गर्मी का कहर जारी है। मई के शुरुआती दिनों में मिली राहत के बाद गर्मी शायद अपने पीक पर पहुंच गई है।
सोमवार (22 मई) को दिल्ली में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं यूपी के झांसी में 47.8 तक पहुंच गया। इसके अलावा प्रयागराज, बांदा जैसे जिलों में भी प्रचंड गर्मी दिखी। मंगलवार को भी ऐसी ही हालत है और दिल्ली में सुबह ही 32 डिग्री के टॉर्चर के साथ हुई थी। फिलहाल तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही बना हुआ है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश समेत उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में गर्मी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है।
हर इंसान यही जानना चाहता है कि आखिर गर्मी से राहत मिलनी कम शुरू होगी। गर्मी से राहत की उम्मीद लगाए लोगों को मौसम विभाग का अनुमान कुछ सुकून पहुंचा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भले ही गर्मी रहेगी, लेकिन बुधवार से मौसम थोड़ा कूल हो जाएगा। Delhi-NCR, उत्तराखंड, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे तापमान गिरेगा और जो पारा अभी 40 के पार बना हुआ है, उसके 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक आने की संभावना है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।
अनुमान है कि अगले दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में बारिश होगी। इस बीच बिहार के कई जिलों में ज़ोरदार बारिश और तेज आंधी मंगलवार की सुबह ही देखने को मिली। मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में जमकर बारिश हुई है। इससे तापमान में कमी आई है। इसके बाद अब बुधवार से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों की बारी आएगी। गौरतलब है कि दक्षिण भारत में तो कई दिनों से बारिश चल रही है।
सोमवार को तो हालत यह थी कि शाम को 6 बजे तक भी लू के थपेड़े लग रहे थे। मौसम विज्ञानी सोमा सेन रॉय ने कहा कि कल से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की बड़ी संभावना है कि लोगों को लू और गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इससे बारिश होगी और तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 तारीख को बारिश होगी, जिससे तापमान कम होगा। यही नहीं आगे के दिनों में भले ही बारिश नहीं होगी, लेकिन बदली छाई रहेगी। इस तरह मई का आखिरी सप्ताह राहत भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें – PM Modi की डिग्री पर सवाल करना CM Kejriwal पर पड़ा भारी, जुर्माने के साथ साथ करना पड़ेगा ये काम
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है