जून का महीना, ऊपर से पसीना…इस गर्मी से आखिर निजात कब मिलेगी…यही सवाल इस वक़्त घर से निकलते वक़्त शायद सबके ज़हन में आता ही होगा। देश के ज़्यादातर हिस्सों में इन दिनों गर्मी का सबसे ज़्यादा कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, Delhi, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत ज़्यादातर राज्यों में लू चल रही है और पारा 40 डिग्री के पार है।
Delhi में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम 28 डिग्री तक जाएगा। इसके अलावा लखनऊ की बात करें तो यह 43 डिग्री सेल्सियस तक है। बिहार की राजधानी पटना में तो सबसे ज़्यादा 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान आज रहने वाला है।
मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार (18 जून) से स्थिति कुछ बेहतर हो सकती है। तापमान Delhi में गुरुवार से ही कम होना शुरू हो सकता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहेगा। यही नहीं इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को 37 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है। फिर बड़ी राहत रविवार को मिलेगी। हल्की बारिश के साथ पारा तेज़ी से लुढ़क सकता है। वहीं दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, पटना या फिर लखनऊ में बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है।
यह भी पढ़ें – कठिन सवालों पर CM Yogi ने कही ये बात, – परीक्षा का मतलब छात्रों को परेशान करना नहीं हो सकता
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है