Weather Updates : Delhi-NCR वाले बारिश के लिए रहें तैयार, येलो अलर्ट जारी

0
248

गर्मी में घर से बाहर निकलना सभी के लिए मुश्किल काम होता है ऐसे में ज़रा सी बारिश लोगों को राहत देने के लिए काफी होती है। बुधवार (31 मई) को Delhi में सुबह मौसम सुहावना नज़र आया। Delhi-NCR के आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दिला दी। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Delhi-NCR के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। मौसम के इस बदलाव की वजह से मई के आखिरी में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

अगले 24 घंटे में राजस्थान, दक्षिण कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के साथ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और Delhi के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा सिक्किम, नागालैंड और मेघालय में भी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि मंगलवार को भी मौसम करवट बदलता हुआ दिखा। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शाम को तेज हवाएं चल रही थीं। मंगलवार शाम को तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। बारिश से दिल्ली की वायु की गुणवत्ता सुधर गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि जून के महीने में बारिश सामान्य से कम रहेगी।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand: महंगाई में आशियाना बनाना हुआ और भी महंगा, ईंट,रेत-बजरी सबके दाम बढ़े 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है