कई दिनों के प्रदूषण को देखने के बाद सभी जगह बारिश का इंतज़ार किया जा रहा था। वहीं UP में ठंड की दस्तक के साथ ही धुंध भी छाई दिख रही है। इसी के बीच अब मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की है। साथ ही कई इलाकों में बारिश के आसार और कई में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और पंजाब की ओर सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार UP के मौसम पर भी इसका पूरा असर दिखेगा। जहां गुरुवार(9 नवंबर) को भी कुछ शहरों में हल्की बारिश हुई वहीं शुक्रवार को भी बारिश और आंधी का अलर्ट है। शुक्रवार को सुबह कुछ इलाकों में बारिश देखने को भी मिली। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि धुंध और स्मॉग के बीच अब धूल की भी चादर शहरों को ढंकेगी। बारिश के आसार के साथ कई शहरों में धूल भरी आंधी चलेगी।
कई शहरों में धूल भरी आंधी चलने से प्रदूषण और बढ़ सकता है। वहीं बारिश के कारण हल्की ठंड भी बढ़ेगी। अभी तक के तापमान की बात करें सुबह और रात की ठंड महसूस की जा रही थी। अब मौसम विभाग के अनुसार बारिश से मौसम बदलेगा और दिन में भी ठंड का अहसास होगा। UP में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – 28 नवंबर से होगा UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज़
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है