हमारे देश में जबसे मेट्रो ट्रेन आई है तभी से ट्रैफिक से राहत मिली है साथ ही कम वक़्त में लोग अपनी मंज़िल तक पहुंचने लगे हैं। ऐसे में अब ‘Water Metro’ से केरल के लोगों को बहुत सहुलियत होने वाली है। PM Narendra Modi ने आज केरल में देश की पहली ‘Water Metro’ का उद्घाटन कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने राज्य के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
‘Water Metro’ की बात करें तो यह भारत के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक नई शुरुआत और क्रांति की तरह है। यह भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में अपनी तरह का सबसे अलग वॉटर वे ट्रांसपोर्ट है। केरल में जल मार्गों के इस्तेमाल का एक लंबा इतिहास रहा है, लेकिन बीते कुछ दशकों में यह कमज़ोर पड़ा था। ऐसे में ‘Water Metro’ एक नए दौर की शुरुआत की तरह मानी जा रही है, जो केरल के अतीत के गौरव को याद दिलाएगी तो आधुनिकता के दौर में विकास को नए पंख भी लगाएगी।
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से तैयार इस प्रोजेक्ट के तहत ‘Water Metro’ से हर दिन 34 हजार लोग यात्रा कर सकेंगे। इस परियोजना के पूरा होने के बाद लगभग 1.5 लाख यात्री रोज़ाना सफर कर सकेंगे। वॉटर मेट्रो के तहत कुल 16 रूटों को कवर किया जाएगा और 78 किलोमीटर का यह पूरा सफर होगा। कुल 38 बोट्स को फिलहाल तैनात किया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनकी सीटें आधुनिक हैं, वाई-फाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा वातानुकूलित सफर कर सकेंगे।
जानें, क्यों ख़ास है ‘Water Metro’
इस प्रोजेक्ट पर कुल 1137 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। Water Metro Project को पर्यावरण के लिहाज़ भी अहम माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि ये बोट्स इलेक्ट्रिक होंगी। इनमें सोलर पैनल लगाए गए हैं और बैटरियां लगी हैं। इससे कार्बन उत्सर्जन बेहद कम होगा। अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में वॉटर मेट्रो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। इनमें यात्रा के लिए पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। इस तरह केरल में वॉटर मेट्रो से सफर आसान होगा तो वहीं टूरिस्टों के आवागमन से स्थानीय लोगों की कमाई में भी इज़ाफ़ा होगा।
यह भी पढ़ें – मन्नत में मॉडल को खाने ले लिए मिला Shah Rukh Khan के हाथ से बना Pizza
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है