आप भी अगर लखनऊ से आगरा जाना चाहते हैं और ट्रेन में रिज़र्वेशन नहीं मिल रहा है तो अब परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। Corona के चलते बंद पड़ी लखनऊ से आगरा व दिल्ली की Volvo सेवा बहाल कर दी गई है। सोमवार रात से आलमबाग बस टर्मिनल से दोनों सेवाएं शुरू होगी।
लखनऊ से आगरा के बीच चलने वाली नॉन स्टॉप बस सेवा भी बहाल कर दिया गया है। इसी तरह से कैसरबाग से बस अड्डे से रात दस बजे और 11 बजे बरेली जाने वाली बस सेवाएं भी पटरी पर लौट आई है। होली पर लोगों को अब अपने घरों में जाने पर परेशानी नहीं होगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि रात्रिकालीन कफ्यू में एक घंटे की और ढील मिलने से कुछ सेवाएं बहाल की गई है। जिसमें आलमबाग बस टर्मिनल से आगरा नॉन स्टॉप स्कैनिया सुबह नौ बजे और वापसी में आगरा से शाम पांच बजे चलेगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 352 किलोमीटर के सफर के लिए 897 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसके अलावा आलमबाग से Delhi के बीच चलने वाली रात दस बजे Volvo सेवा को भी बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – डांस में किसी से पीछे नहीं है Kareena Kapoor का Jehangir
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है