Vitamin-C For Women: जानें, क्यों महिलाओं के लिए बेहद ज़रूरी है विटामिन-सी!

0
1149

Vitamin-C For Women:  दुनिया बदल रही है ऐसे में लोगों के लाइफस्टाइल में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। बात महिलाओं की करें तो महिलाएं समाज के आधुनिक तरीकों को अपनाने और इनके अनुकूल खुद को बदलने के लिए कई भूमिकाएं निभाती हैं महिलाओं को ऑफिस के साथ साथ घर में भी सामंजस्य बिठाना पड़ता है ऐसे में वे अक्सर खुद का ख्याल रखना भूल जाती हैं।

कई बार महिलाएं जरूरी चीजों को अनदेखा कर देती हैं ऐसा जागरूकता में कमी के कारण भी हो सकता है। बात विटामिन सी की करें तो Vitamin-C इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है। पानी में आसानी से घुल जाता है ऐसे में हमारे शरीर के लिए इसे संग्रह करना आसान नहीं होता। अब आपको अगर अपने शरीर पर Vitamin-C का भी असर दिखे इसके लिए इन सप्लिमेंट को लेना बेहद जरूरी है

पानी में घुलने वाला ये पोषक तत्व बेहद जरूरी हैं और शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है, जो धमनी, स्कार टिशू के विकास और कार्टिलेज के रखरखाव के लिए बेहद जरूरी है। कोलेजन एक ऐसा पदार्थ है, जिसका उत्पादन हमारा शरीर नैचुरली करता है। Vitamin-C कोलेजन के उत्पादन में खास रोल निभाता है जिसे झुर्रियां कम होती हैं और चेहरा आकर्षक लगता है

यह भी पढ़ें – आपको भी नहीं है परख तो इस तरह पहचाने ‘Coffee’ असली है या नकली

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है