अपने पसंद के कलाकार हों या प्लेयर सबको आमने सामने देखना तो मुमकिन नहीं होता लेकिन इनके पुतलों को तो अब हर कोई देख सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ समेत देश दुनिया के सिनेमा और खेल जगत से जुड़े सितारे और विख्यात नेताओं का अब लोग Noida में दीदार कर सकेंगे। मोम के पुतलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध विश्व प्रख्यात Madame Tussauds Museum सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में मंगलवार(19 जुलाई) से शुरू हो गया।
अब New Delhi के कनॉट प्लेस स्थित देश का एकमात्र Madame Tussauds Museum नोएडा के डीएलएफ मॉल इंडिया में शिफ्ट हो गया है। मंगलवार को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। Museum अब Madame Tussauds India नाम से जाना जाएगा। वर्ष 2019 में Museum नई दिल्ली में खोला गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक यह बंद रहा।
Madame Tussauds Museum पहले से ज्यादा भव्य और आकर्षक बनाया गया है। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य कई आजादी के नायक से लेकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत 50 से अधिक शख्सियतों के पुतले मौजूद हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, मैरीकॉम, मिल्खा सिंह, डेविड बेकम, उसेन बोल्ट, सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, राजकपूर, सलमान खान, रणबीर कपूर, कैटरीना समेत अन्य फिल्मी सितारे और हॉलीवुड से एंजलिना जॉली, जेनीफर लोपेज आदि शख्सियतों के पुतले होंगे।
यह भी पढ़ें – John Abraham संग ‘Tehran’ में एक्शन करने वाली हैं Manushi Chhillar
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है