Instagram पर एक पोस्ट करने के लिए Virat Kohli लेते हैं करोड़ों रुपए ! खुद बताया सच

0
247

इस वक़्त सोशल मीडिया का ज़माना है। अब तो सोशल मीडिया के ज़रिए लोग काफी कमाई भी कर रहे हैं। अक्सर आपने सुना होगा कि भारतीय स्टार बल्लेबाज Virat Kohli Instagram पर एक पोस्ट करने के लिए मोटी रकम लेते हैं। Virat Kohli को लेकर शुक्रवार (11 अगस्त) को एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि इस खबर के वायरल होने के एक दिन बाद विराट ने चुप्पी तोड़ी है। कोहली का ने इस रिपोर्ट को झूठा बताते हुए ट्वीट किया है।

Virat Kohli ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘हालाकिं मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।’ बता दें, Virat Kohli वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। यहां कुछ दिन आराम करने के बाद वह टीम के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की उड़ान भरेंगे।

हॉपर HQ ने लेटेस्ट रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की बात करें तो टॉप-25 में महज दो क्रिकेटर ही शामिल हैं। विराट के अलावा इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल है। एबी डिविलियर्स एथलीटों की लिस्ट में 22वें पायदान पर हैं। एबीडी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के मुताबिक ओवरऑल अगर बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज़्यादा कमाने के मामले में रोनाल्डो और मेस्सी नंबर-1 और नंबर-2 पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज हैं। इस लिस्ट में Virat Kohli के बाद जो दूसरा भारतीय नाम है, वह प्रियंका चोपड़ा का है। प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। प्रियंका चोपड़ा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत करीब 4.4 करोड़ रुपये होती है।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT 2 : Elvish Yadav ने सबके सामने कबूला – मेरी हो गई है शादी और बच्चा भी है

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है