Singham Again के लिए Vicky Kaushal को 20 दिन शूटिंग के लिए मिलेंगे कई करोड़ रुपए

0
183

इस वक़्त रोहित शेट्टी का सारा ध्यान उनकी आने वाली फिल्म ‘Singham Again’ पर लगा हुआ है। फिल्म ‘Singham Again’  कॉप यूनिवर्स पर आधारित फिल्म है। सिंघम 3 को रोहित शेट्टी काफी बड़े लेवल पर बनाने का प्लान कर चुके हैं और इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के कैमियो के साथ ही विकी कौशल भी नज़र आएंगे।

धीरे धीरे फिल्म को लेकर डिटेल्स सामने आ रही हैं और इस बीच केआरके (KRK) ने विकी कौशल के शूट शेड्यूल और फीस पर ट्वीट किया है। बता दें कि ‘Singham Again’ के साथ रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स को और आगे ले जाएंगे और ऐसे में फिल्म में अजय देवगन के साथ ही दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ नज़र आएंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज़ हो सकती है।

Singham Again में बड़े सितारे काम कर रहे हैं वहीं सभी ये जानना चाहते हैं कि Vicky Kaushal को फिल्म में फीस कितनी दी जाएगी। इस बात का खुलासा केआरके के एक ट्वीट से हुआ। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने विकी कौशल संग सिंघम 3 को शूट करने के लिए 60 दिन (नवंबर और दिसंबर) का समय मांगा, लेकिन विकी सिर्फ 20 दिन का ही शूट करेंगे। आम तौर पर विकी एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं लेकिन सिंघम के लिए उन्हें सिर्फ 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि उसे एक करोड़ रुपये भी नहीं मिलना चाहिए।’

यह भी पढ़ें – Karnataka Government: सिद्धारमैया बने CM तो डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है