Varun Gandhi भी हुए Arif-Saras की दोस्‍ती के मुरीद, कर डाली ये मांग

0
282

सोशल मीडिया भी कमाल की चीज़ है। अच्छी बुरी ख़बरों के साथ साथ कभी कभी कुछ ऐसी बातें भी सामने आ जाती है जिसे देखकर सभी हैरान और परेशान हो जाते हैं। इन दिनों देश की जनता सारस और आरिफ के लिए परेशान है। सभी चाहते हैं कि ये दोनों दोस्त वापिस एक साथ रहने लगे। एक वीडियो सामने आने के बाद Arif-Saras की दोस्‍ती एक बार फिर चर्चा में है।

अमेठी के जामो ब्लॉक में रहने वाले Arif-Saras की दोस्ती पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में काफी मशहूर है। सारस-आरिफ की मुलाकात अगस्त 2022 में हुई थी। Arif-Saras घायलावस्‍था में मिला था। बताया जाता है कि आरिफ ने सारस के पैर पर दवा लगाकर पट्टी बांध दी थी। इसके बाद लगातार सारस की देखरेख करते रहे। सारस भी आरिफ का ऐसा दोस्‍त बना कि उनके घर पर ही रहने लगा। सारस और आरिफ की दोस्‍ती का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी दोनों से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के कुछ समय बाद वन विभाग ने सारस को पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया था। इसे लेकर अखिलेश ने आरोप लगाया था कि वह सारस और आरिफ से मिलने गए इसीलिए यह कार्रवाई की गई।

आरिफ के चिड़ियाघर जाकर सारस से मुलाकात करने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आरिफ को देख सारस ने अपने पंख फैलाकर उसका स्‍वागत किया। अपने बाड़े में वह काफी खुश नज़र आ रहा है। अब पीलीभीत से बीजेपी सांसद Varun Gandhi ने इस वीडियो को शेयर कर आरिफ को उसका दोस्‍त लौटा दिए जाने की मांग की है। बता दें कि इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सारस और आरिफ की दोस्‍ती का वीडियो शेयर किया था।

Varun Gandhi ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से सारस और आरिफ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सारस और आरिफ की कहानी खास है। एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं। उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।’

इससे पहले समाजवादी पार्टी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सारस और आरिफ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘जो लोग समझते हैं नफ़रत भर देंगे दिलों में, उन्हें नहीं पता मोहब्बत क़ुदरती होती है और क़ुदरत के ख़िलाफ़ जाने वाले कहां कभी कामयाब होते हैं।’

यह भी पढ़ें – Vande Bharat Express की लॉन्चिंग पर PM Modi की बात से खफ़ा हुए CM Gehlot, किया पलटवार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है