तो इसलिए Varun Dhawan ने उड़ाई थी… Kriti Sanon और प्रभास के अफेयर की ख़बर

0
180

Bollywood में सितारों के अफेयर की ख़बरें सामने आना आम बात है लेकिन जब किसी बड़े एक्टर का नाम किसी के साथ जुड़ता है तो सभी लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं कि क्या वाक़ई इनका अफेयर चल रहा है। एक्टर Varun Dhawan और एक्ट्रेस Kriti Sanon, ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। कुछ वक्त पहले बातों ही बातों में वरुण धवन ने कह दिया था कि Kriti Sanon की ज़िंदगी में कोई है, जिसका इशारा उन्होंने आदिपुरुष एक्टर प्रभास की ओर दिया था। इसके बाद ये न्यूज़ इतनी तेज़ी से फैली की खुद Kriti Sanon को सफाई देनी पड़ी।

अब Kriti Sanon ने ये बताया है कि आखिर क्यों वरुण ने उनके अफेयर की अफवाह उड़ाई थी? दरअसल हाल ही में वरुण धवन ने प्रभास संग Kriti Sanon का नाम जोड़ा था, जिस पर बातचीत में कृति ने कहा, ‘वरुण धवन बहुत बोर हो चुका था वहां पर, इंटरव्यूज देते देते। हम हर इंटरव्यू में एक ही बात कह रहे थे तो वरुण ने मुझसे कहा था- कृति अब तुम्हारे बारे में मैं एक रूमर फैलाऊंगा- मैं बस बोलूंगा कि तेरे लाइफ में कोई है।’

याद दिला दें कि झलक दिखला जा के सेट पर करण जौहर से बात करते हुए वरुण धवन ने कहा था, ‘कृति का नाम किसी के दिल में है और वो मुंबई में नहीं है। वो हैदराबाद में हैं और दीपिका पादुकोण के साथ शूट कर रहा है।’ अब चूंकि उस वक्त प्रभास, हैदराबाद में दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के का शूट कर रहे थे। ऐसे में कृति का नाम प्रभास के साथ जुड़ने लगा और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। ये बात वायरल हो गई, जिसके बाद Kriti Sanon ने एक स्टेटमेंट में कहा था, ‘न ये प्यार है और न ही पीआर, हमारा भेड़िया शो में बस थोड़ा ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था, जिससे रूमर्स की लाइन्स लग गई। इससे पहले कि कोई मेरी वेडिंग डेट का भी ऐलान कर दे तो मैं साफ कर दूंगा कि ये सब सिर्फ रूमर है, जिसका कोई बेस नहीं है।

यह भी पढ़ें – Boney Kapoor के लाखों के चांदी के बर्तन कर्नाटक में हुए ज़ब्त, जानें वजह 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है