Uttarakhand में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार Aam Aadami Party भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है। जहां BJP और आम आदमी पार्टी लगातार पार्टी की मजबूती को लेकर जमीनी स्तर पर काम कर रही है वहीं दूसरी ओर पौड़ी Congress में अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही हैं
दरअसल पौड़ी में महिला Congress जिलाध्यक्ष पद पर फेरबदल को लेकर गुटबाजी देखने को मिल रही है। दरअसल संगठन ने फेरबदल करके Ranjana Rawat को जिला अध्यक्ष पद से हटाकर कृष्णा बहुगुणा को महिला जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसकी वजह से रंजना रावत के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है..रंजना रावत के समर्थकों ने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कृष्णा बहुगुणा ने विरोधियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले Congress के लिए ये कतई अच्छे संकेत नहीं हैं
Uttarakhand में अगले साल चुनाव होने हैं ऐसे में चुनाव से पहले Congress के लिए अंतर्कलह का हल निकालना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर कांग्रेस अंतर्कलह का हल नहीं निकाल पाती है तो फिर उसे चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:गुजरात: कांग्रेस को डैमेज कंट्रोल कमेटी से बड़ी उम्मीदें
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है