Uttarakhand के Joshimath में लोग डर के साए में रहने को मजबूर हो गए हैं। मकानों और खेतों में दरार के बाद अब नगर के रविग्राम वार्ड में खेतों और मकानों की बुनियाद में गहरे गड्ढे होने लगे हैं। इसके चलते नगर वासियों में एक बार फिर से डर बढ़ने लगा है।
Joshimath नगर के रविग्राम वार्ड के कोठेलागढ़ में पिछले एक हफ्ते से जमीन में दरार आने और गड्ढे होने का सिलसिला जारी है। साथ ही दिनों दिन इन गड्ढों की गहराई भी बढ़ती जा रही है। रविग्राम निवासी आशीष भुजवांण ने बताया कि उनके घर के बगल के खेत में एक सप्ताह पहले एक छोटा सा गड्ढा हुआ था। उस वक्त उन्होंने उस पर खास ध्यान नहीं दिया लेकिन अब इस गड्ढे की गहराई बढ़ने लगी है। लकड़ी से नापने पर यह गड्ढा लगभग 25 फीट गहरा तक महसूस हो रहा है।
दरारों के बाद यहां खेतों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनका मकान आठ महीने पहले पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद वे गांव में ही किराये के मकान में चले गए थे। पिछले कुछ दिनों से उनके क्षतिग्रस्त मकान के बरामदे के एक कालम के पास एक धंसाव दिखाई दे रहा है। लोगों ने अपने घर की बुनियाद में हो रहे गड्ढे को कपड़ों से तो खेत के गड्ढे को एक ढक्कन से ढक रखा है ताकि पानी अंदर कम से कम जाए।
Joshimath नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि आज सुबह ही मैंने रविग्राम कोठेलागढ़ पहुंचकर इन दोनों गड्ढों को देखा, यह बड़ा ही चिन्ताजनक है। मैं इस बारे में डीएम को लिखित जानकारी दे रहा हूं। यह विषय अभी मेरी जानकारी में नहीं आया है। फोटो-वीडियो के आधार पर कमेंट करना उचित नहीं होगा। मैं इसे स्थानीय अधिकारियों से चेक कराता हूं। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Ranbir Kapoor ने नहीं फेंका फैन का मोबाइल,वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है