आज कल सोशल मीडिया का ज़माना है। पल भर में इंसान वायरल हो जाता है। कुछ इस तरह ही भोजपुरी गायिका Neha Singh Rathore भी ‘यूपी में का बा’ गा कर रातों रात फेमस हो गई। ये कामयाबी इस वक़्त Neha Singh के लिए मुसीबत बन गई है। UP पुलिस ने सिंगर को 7 सवालों का नोटिस थमा दिया है। Neha Singh Rathore ने यूपी पुलिस की ओर से मिले नोटिस पर जवाब दिया है।
Neha Singh ने कहा कि मैंने कानपुर में मां-बेटी की मौत को लेकर ‘यूपी में का बा-2’ का गाना गया था, जिसे लेकर यह नोटिस मिला है। Neha Singh Rathore ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी शादी को महज 8 महीने ही हुए हैं और घर पर पुलिस आ गई। मेरे ससुर भी हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हो गया है, जिसे लेकर पुलिस आई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को रात 8 बजे पुलिस यूपी के आंबेडकरनगर जिले में स्थित मेरे पति के घर पहुंची थी और नोटिस थमाया।
इस नोटिस में तीन दिन के अंदर गाने को लेकर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। Neha Singh Rathore ने यह भी कहा कि मैं इस मामले में रुकूंगी नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस तरह के जटिल सवाल पूछे हैं कि मैं हां या ना कुछ भी कहूं तो फंसने का डर है। Neha Singh Rathore ने कहा कि सवाल में ऐसे जटिल सवाल पूछे गए हैं, जैसे- आपने गाना गया था या नहीं? आप लोक गीत गाती हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकील से इस संबंध में राय मांगी है। उनकी सलाह पर ही जवाब दिया जाएगा।
यूपी सरकार पर भी तंज कसते हुए Neha Singh Rathore ने कहा कि मैंने रुकने वाली तो नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जिससे सरकार होती है, उससे ही सवाल पूछे जाते हैं। फिलहाल यूपी में भाजपा की सरकार है। इसलिए सवाल उनसे ही पूछे जा रहे हैं। यदि उनको मेरे गीतों के जरिए उठाए गए सवालों से मिर्ची लग जाती है तो मैं क्या करूं। उन्होंने कहा कि ‘यूपी में का बा’ का पहला सीजन भी जब मैंने गाया था तो कई सांसद मेरे खिलाफ उतर आए थे। वे बताने लगे थे कि यूपी में सब बा। मैं तब भी रुकी नहीं थी और अब भी उनके दबाव में नहीं रुकने वाली हूं।
यह भी पढ़ें – Swara Bhasker के दूसरे मज़हब में शादी करने पर साध्वी प्राची बोलीं – ‘जल्दी होगा तलाक’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है