UP Nikay Chunav 2023 : UP में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

0
191

इस वक़्त हर जगह निकाय चुनाव को लेकर शोर है। चुनाव छोटा हो या बड़ा उसका अपना ही महत्व होता है। UP Nikay Chunav के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। शाहजहांपुर में मतदान शुरू होते ही प्रदेश के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने बूथ पर पहुंचकर पहला वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की।

CM Yogi Adityanath ने भी प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी जरूर बनने की अपील की है। बता दें कि दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में वोटिंग हो रही है। इसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के चेयरमैन और सदस्यों के 6929 विभिन्न पदों के 39146 उम्मीदवारों के चुनाव के लिए 19232004 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे।

इस वक़्त दूसरे चरण में बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ और शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार महापौर और पार्षद चुनने के लिए चुनाव हो रहा है।

CM Yogi Adityanath ने आज ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!”

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के तहत गत चार मई को मतदान हुआ था। चुनाव परिणामों की घोषणा आगामी 13 मई को की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Vivek Agnihotri ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस, कहा – हमारी फिल्म को किया बदनाम

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है