दिन की शुरुआत के साथ ही पांचवें चरण के रण के लिए वोटिंग भी शुरू हो चुकी है। आज पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान होगा। इसी चरण में अयोध्या और प्रयागराज भी शामिल हैं। ऐसे में राम मंदिर मुद्दे के साथ ही आस्था की परख भी इस चरण में होगी।
पांचवें चरण के रण में अमेठी में गांधी परिवार की सियासत और प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की ताकत की परीक्षा भी होगी। कौशांबी की सिराथू सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मैदान में हैं तो उनके मुकाबले में अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। इस चरण में कुल 692 प्रत्याशी हैं।
जानें, किन सीटों पर है मुकाबला
- अमेठी – तिलोई, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी,
- अयोध्या – रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज
- बहराइच – बल्हा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज
- बाराबंकी – कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, हैदरगढ़
- चित्रकूट – चित्रकूट, मानिकपुर
- गोंडा – मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा,
- कौशाम्बी – सिराथू, मंझनपुर, चाइल
- प्रतापगढ़ – रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, बिश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज
- प्रयागराज – फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरांव
- रायबरेली – सलोन
- श्रावस्ती – भिनगा, श्रावस्ती
- सुल्तानपुर – इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर
यह भी पढ़ें – GST लागू होने से ना कारोबार बढ़ा ना रोज़गार मिला : Akhilesh Yadav
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है