परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थियों को इंतज़ार रहता है तो बस रिज़ल्ट का। आधा जून का महीना बीत चुका है लेकिन अभी तक परीक्षार्थियों को रिज़ल्ट का इंतज़ार है। CM Yogi Adityanath ने उच्चस्तरीय बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिज़ल्ट समय से जारी करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते रिज़ल्ट जारी किए जाएंगे।
CM Yogi ने निर्देश दिए हैं कि रिज़ल्ट निकलने की सूचना अभिभावकों-परीक्षार्थियों को ज़रूर दी जाए। UP Board की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर रिज़ल्ट तैयार कर लिया है। हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
पिछले साल Corona महामारी के संकट के कारण UP Board ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 10वीं का रिज़ल्ट तैयार हुआ। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों के कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के आंतरिक अंकों को आधार बनाया था।
यह भी पढ़ें – जल्द मिलेगी Delhi को गर्मी से राहत
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है