जम्मू कश्मीर में कई दिनों से लगातार आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिल रही है. जिसका भारतीय सेना डटकर सामना कर रही है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सैयदाबाद इलाके से आतंकियों के एक मददगार को पकड़ा है. पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर से आतंकियों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया है.
त्राल के गांव सैयदाबाद में तलाशी के दौरान आमिर अशरफ खान को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए आतंकी के कब्जे से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया है.फिलहाल पुलिस थाना त्राल में उक्त आतंकी सहयोगी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया है. इससे पहले गुरुवार को अल-बदर के 4 और बुधवार को जैश के 6 मददगार गिरफ्तार किए जा चुके है.
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है