नई दिल्ली
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने बुधवार को होम लोन पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर (RPLR) में 0.05 फीसद की कटौती की घोषणा की है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में एचडीएफसी ने कहा, ‘एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर, जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन्स (ARHL) बैंचमार्क है, में पांच आधार अंक की कटौती की है, जो 4 मार्च, 2021 से प्रभावी होगी।’ दर में इस ताजा कटौती के बाद, एचडीएफसी की आरपीएलआर चार मार्च अर्थात गुरुवार से 16.05 फीसद हो जाएगी। एचडीएफसी के होम लोन की दरों में गिरावट की इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) जैसे बैंकों ने दरों में कटौती की घोषणा की थी।हालांकि, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक की घटी हुई होम लोन दरें सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं।बैंक ने एक बयान में कहा कि दरों में कटौती के बाद एक स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 फीसद ब्याज दर पर होम लोन ले पाएंगे।
सरकार से अलग विचार देशद्रोह नहीं- Supreme Court
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है