जब से Twitter के मालिक Elon Musk बने है तब से Twitter को लेकर लगातार कुछ न कुछ खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर अब ब्लू वेरिफिकेशन टिक के लिए पैसे देने होंगे और ‘Twitter Blue Tick’ सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ब्लू टिक दिया जाएगा। इस बदलाव की घोषणा एलन मस्क की ओर से Twitter खरीदने के बाद की गई है।
अब Elon Musk ने कन्फर्म किया है कि भारत में ‘Twitter Blue Tick’ इसी महीने लॉन्च हो सकता है। Twitter यूजर्स को भारत में इसकी सब्सक्रिप्शन सेवा लेने का विकल्प अब तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में सवाल है कि Blue Tick Verification के लिए यूजर्स भुगतान कैसे करेंगे। एलन मस्क ने एक ट्वीट में कन्फर्म किया है कि भारत में ‘Twitter Blue Tick’ का रोलआउट एक महीने के अंदर हो सकता है। यह सेवा लॉन्च होने के बाद सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिलने लगेगा।
सोशल मीडिया कंपनी ने अपडेट में कहा है कि जिन मार्केट्स में अब ट्विटर यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा खर्च करने होंगे, उनमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं। Elon Musk ने शनिवार को किए एक ट्वीट में बताया है कि जल्द से जल्द इसे वर्ल्डवाइड रोलआउट किया जाएगा। सब्सक्रिप्शन लेने वालों को बाकी यूजर्स के मुकाबले कम विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
Twitter ने ऐपल ऐप स्टोर में ऐप अपडेट करते हुए Blue Tick Verification के लिए 8 डॉलर कीमत लेना शुरू कर दिया है। Elon Musk ने Twitter खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं और वेरिफिकेशन टिक के लिए भुगतान उनमें से एक है। इसके अलावा Elon Musk ने Twitter टीम के ढेरों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और मौजूदा कर्मचारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Uttarakhand में अब नहीं होगी हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक-कैंसर जैसी बीमारियों से मौत
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है