Bollywood के एक्टर और डायरेक्टर Satish Kaushik की मौत को वैसे तो नार्मल ही माना जा रहा है लेकिन Delhi Police अपनी तरफ से जांच में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में Satish Kaushik की मौत के मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को दिल्ली के उस फार्म हाउस से कुछ दवाएं मिली हैं, जहां मौत से पहले Satish Kaushik पार्टी में शामिल हुए थे।
Delhi Police फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत के पीछे की असल वजह क्या है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे अभिनेता Satish Kaushik मौत के सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। जिला पुलिस की क्राइम टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में उस फार्म हाउस का दौरा किया जहां पार्टी आयोजित की गई थी और वहां से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में एक उद्योगपति के फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस मेहमानों की सूची खंगाल रही है। पार्टी में एक ऐसा उद्योगपति भी शामिल था जो एक मामले में वॉन्टेड है। बता दें कि, अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ने वाले फिल्मकार Satish Kaushik का गुरुवार को दिल्ली में कथित तौर पर तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे। वह दिल्ली में होली मनाने के लिए आए थे।
यह भी पढ़ें – मुश्किल के बीच लालू एंड फैमिली के घर आई खुशखबरी,पापा बनने वाले हैं Tejashwi Yadav
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है