किसी भी इंसान का अचानक दुनिया से चले जाना उसके करीबियों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं होता है। Tunisha Sharma की अचानक मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया। Tunisha Sharma ने शनिवार (24 दिसंबर) की दोपहर करीब 3 बजे अपनी जान ले ली। उनकी मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई।
20 साल की Tunisha Sharma ने टीवी शो के सेट पर खुदकुशी की। देर रात उनके शव को मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया। तड़के सुबह डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया। रविवार को Tunisha Sharma का अंतिम संस्कार हो सकता है।
जानें, FIR रिपोर्ट में क्या लिखा
Tunisha Sharma की मां ने को-एक्टर शीजान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया। ख़बरों के मुताबिक, एफआईआर रिपोर्ट में दावा किया गया कि, ‘तुनिषा को-एक्टर शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं। 15 दिन पहले शीजान ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था जिससे वह तनाव में रहने लगी थीं। वह डिप्रेशन में थीं।’ पुलिस के अनुसार Tunisha Sharma ने इसी वजह से आत्महत्या का फैसला किया। वहीं तुनिषा की मां का कहना है कि वह रिलेशनशिप को लेकर परेशान थी।
Tunisha Sharma ने मौत से कुछ घंटे पहले सेट से वीडियो भी पोस्ट किया था। वह शॉट के लिए मेकअप करती हुई दिखाई दी थीं। उनके साथ मेकअपमैन और हेयरस्टाइलिस्ट भी नज़र आए। बता दें कि Tunisha Sharma टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं। वह भजनलाल स्टूडियोज में थीं। करीब 3 बजे टी ब्रेक के वक्त वह को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में टॉयलेट के लिए गईं। जब वह एक घंटे तक नहीं लौटीं तो सेट पर स्टाफ ने उन्हें कॉल किया। बाद में वह कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिलीं।
यह भी पढ़ें – ख़त्म होते साल पर PM Modi ने की ‘Mann Ki Baat’, क्रिसमस की शुभकामनाएं देकर कह डाली ये बात
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है