कल क्या होगा ये कोई नहीं जान पाया है। Delhi सरकार में एक ही दिन में बदलाव नज़र आया। Delhi के कथित शराब घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है।
अरविंद केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस चुका है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर हमलावर था। बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार यह तंज कसा जा रहा था कि केजरीवाल सरकार के मंत्री अब जेल से ही सरकार चलाएंगे। जिसके बाद अब यह खबर सामने आई है कि उप Manish Sisodia और दिल्ली के कारागार मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोई नया मंत्री नहीं बनेगा। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए इन दोनों मंत्रियों के विभाग सौंपे जा सकते हैं।
केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पूनम और अन्य पर केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट से भी Manish Sisodia को नहीं मिली राहत, HC का रुख करेगी AAP
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है