Tomato Price Hike : टमाटर हुआ लाल, किस तरह बनेगी सब्ज़ी और दाल, सोचकर लोगों का बुरा हाल 

0
368

एक तरफ गर्मी से लोग परेशान थे, थोड़ी सी बारिश ने लोगों को राहत दी तो टमाटर (Tomato) ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दो-चार दिनों में ही Tomato के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। कई शहरों में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है। मंडियों में आ रहा टमाटर भी काफी महंगा हो जाने से थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेताओं ने टमाटर के रेट बढ़ा दिए हैं।

खराब मौसम और कम बुवाई के चलते ये दाम अभी और बढ़ने की आशंका है। थोक कारोबारियों का कहना है कि सप्लाई कम होने और माल ज़्यादा खराब होने की वजह से Tomato के दामों में यह बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आम जनता के लिए भी Tomato के दाम कम होने की कोई उम्मीद नहीं है।

हैदराबाद और चेन्नई में भी Tomato के दाम बढ़ रहे हैं। खराब मौसम के चलते लगातार Tomato महंगा होता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो-तीन दिन में ही Tomato के दाम बढ़ने से सब परेशान हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में Tomato विक्रेताओं का कहना है, ‘हम 100 रुपये किलो Tomato बेच रहे हैं। बारिश की वजह से दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में पिछले दो-तीन दिनों में बहुत तेज़ी से बढ़ गया है। बारिश की वजह से Tomato की फसल बर्बाद हुई है इसी वजह से टमाटर के दाम बहुत तेज़ी से बढ़े हैं।

  • कानपुर- 100 रुपये किलो
  • दिल्ली- 80 रुपये किलो
  • बेंगलुरु– 100 रुपये किलो

यह भी पढ़ें – जारी हुआ ICC Cricket World Cup 2023 में Team India का शेड्यूल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है