एक शर्त पर साथ काम करने को तैयार हुए ‘Tiger Vs Pathaan’

0
250

काफी वक़्त से Bollywood में एक्टर Salman Khan और Shah Rukh Khan ने एक साथ काम नहीं किया वहीं अब इन दोनों एक्टर्स को साथ में देखने के लिए सभी फैंस बेकरार हैं। इससे भी ज़्यादा सब इस बात को सोच रहे हैं कि अगर शाहरुख खान और सलमान खान का फिल्म Pathaan में साथ में एक एक्शन सीक्वेंस इतना बड़ा हिट हो गया तो पूरी फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी?

फिल्म Pathaan की कामयाबी के बाद तीन अरब रुपये की लागत से बनने जा रही शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘Tiger Vs Pathaan’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के बारे में खबरें आने के बाद से ही दर्शक एक्साइटमेंट से भर गए हैं। जिस फिल्म का बजट ही 300 करोड़ रुपये हो उसके लिए आखिर फिल्म के लीडिंग स्टार्स को कितनी फीस मिल रही होगी? यह एक ऐसा सवाल है जो बहुत से लोगों के ज़हन मे घूम रहा है।

फिल्म Pathaan में Shah Rukh Khan और Salman Khan का साथ में एक एक्शन सीक्वेंस इतना बड़ा हिट हो जाएगा ये बात किसी ने नहीं सोची थी। बस इसी उम्मीद के साथ प्रोड्यूसर्स इस फिल्म पर इतनी बड़ी रकम लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। फिल्म के डेवलेपमेंट से जुड़े एक सोर्स ने बताया, “यह सब कुछ ‘पठान’ में सलमान खान के गेस्ट अपीयरेंस को मिले मेगा रिस्पॉन्स के बाद हुआ है।”

अब ज़ाहिर सी बात है दोनों बड़े एक्टर जब एक साथ फिल्म में काम करेंगे तो फीस भी मोटी ही लेंगे। जानकारी के मुताबिक यह काफी ट्रिकी रहने वाला है क्योंकि 300 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म में लगभग ₹200 करोड़ तो दोनों सुपरस्टार्स में ही बांटना पड़ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस सिचुएशन में जो सबसे सेंसिबल रास्ता निकल पा रहा है वो है कोई फिक्स फीस अमाउंट देने की बजाए प्रॉफिट शेयरिंग डील करना। जिसमें फिल्म को जितना भी मुनाफा होगा उसका एक तय हिस्सा दोनों सुपरस्टार्स में आधा-आधा बांट दिया जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, “करण अर्जुन’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ के बाद दोनों ही सुपरस्टार्स साथ में आने के तमाम ऑफर्स ठुकराते रहे थे। ‘पठान’ के बाद आदित्य चोपड़ा ने दोनों के साथ में आने का एक और प्रस्ताव रखा और इस बार ये दोनों मान गए। लेकिन एक शर्त थी… और वह ये कि दोनों की फीस और दोनों का रोल बराबर रखा जाएगा।”

यह भी पढ़ें – Uttarakhand की इस जेल में फैला AIDS का आतंक, 44 क़ैदी निकले ‘HIV Positive’ 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है